राजस्थान में उधोग व व्यापार
🔰राजस्थान में उधोग व व्यापार 1.राजस्थान के गठन के समय 11 वृहद उद्योग (7- सुती वस्त्र उद्योग 2- सीमेन्ट व 2 चीनी उद्योग)और 207 पंजीकृत फैक्ट्रिया थी 2.दुसरीं पंचवर्षीय योजना में उधोगो को सर्वोच्य प्राथमिकता दी गई थी 3. जिला उधोग केंद्र इनका वर्ष 1978 मे केन्द्र प्रवर्तित योजना के तहत जिला उद्योग केन्द्रो की स्थापना की गई वर्तमान में राज्य मे 36 जिला उद्योग केन्द्र व 8 उपकेन्द्र है 4.राजस्थान में सर्वाधिक ➖ औद्योगिक इकाईया -जयपुर में ➖ वृहद आद्यौगिक इकाईया अलवर में ➖ सर्वाधिक बहुराष्ट्रीय औद्योगिक इकाईया भिवाड़ी(अलवर )में है 5.राजस्थान में न्यूनतम ➖औद्योगिक इकाईया जैसलमेर में ➖न्यूनतम पंजीकृत फैक्ट्रियां जैसलमेर व बारां में है ➖राज्य में सर्वाधिक खनन पट्टे संगमरमर के है 6.राजस्थान की औद्योगिक नीतिया (अब तक चार औद्योगिक नीतियाँ घोषित) ➖ये चारो औद्योगिक नीतियाँ मुख्यमंत्री भैरोसिंह शेखावत के समय घोषित की गई थी ♻प्रथम 24 जून 1978 खादी, हथकरघा, हस्तशिल्प में विकास करके रोजगार प्राप्त करना ♻दुसरी दिसम्बर 1990 को घोषित (अप्रैल 1991 को लागू) स...