मांग विश्लेषण
■ Demand Analysis
▪ मांग से अभिप्राय है एक निश्चित समय मे, निश्चित कीमत पर, समय की निश्चित इकाई के भीतर क्रय की जाने वाली वस्तु का परिमाण ही माँग है
▪ मांग का सम्बंध प्रभावपूर्ण इच्छा से है जिसमे तीन बातों का मांग के लिए होना आवश्यक है
➡ वस्तु को प्राप्त करने की इच्छा
➡ वस्तु को खरीदने के लिए साधनो की उपलब्धता
➡ साधनों को व्यय करने की ततपरता
▪ मांग का सम्बंध कीमत और समय दोनो से है
▪ मांग के लिए निश्चित कीमत,निश्चित समय,निश्चित स्थान होना आवश्यक है
▪ बेन्हम "किसी समय विशेष में दिए हुए मूल्य पर किसी वस्तु की मांग वह मात्रा है जो उस मूल्य पर एक निश्चित समय मे क्रय की जाती है"
▪किसी वस्तु की विशेष कीमत पर एक निश्चित समय मे खरीदी जाने वाली एक विशेष मात्रा मांगी गई मांग कहते है
■ मांग फलन (Demand Function)
▪ मांग फलन किसी वस्तु की मांग एवम उसको प्रभावित करने वाली मांग व उसको प्रभावित करने वाले तत्वों के बीच फलनात्मक सम्बन्ध को व्यक्त करता है
▪ किसी वस्तु की मांग पर बहुत से कारकों का प्रभाव पड़ता है जैसे वस्तु की कीमत, व्यक्ति की आय, तथा संबंधित वस्तुओं की कीमत
▪ वस्तु की मांग तथा इसे प्रभावित करने वाले कारकों के बीच परस्पर सम्बन्ध स्थापित करने वाले फलन को मांग फलन कहते है
▪ इसे निम्न प्रकार लिखा जाता है
सूत्र - Dx = f (Px, Pr, Pc, Y, T)
Dx - X वस्तु की मांग मात्रा
Pr - संबंधित वस्तुओ की कीमतें
Pc - X वस्तु की पूरक वस्तु की कीमते (स्थिर)
Y - उपभोक्ता की आय
T - उपभोक्ता की रुचि, अधिमान एवम आदते
☯ मांग अनुसची (DEMAND SCHEDULE)
▪ मांग अनुसूची वह तालिका है जो किसी वस्तु की विभिन्न कीमतों पर खरीदी गई उस वस्तु की विभिन्न मात्रा को प्रकट करती है
▪ मांग अनुसूची से अभिप्राय है किसी वस्तु की उन विभिन्न मात्राओं की सूची से है जिन्हें एक व्यक्तिगत उपभोक्ता बाजार में प्रचलित विभिन्न वैकल्पिक कीमतों पर खरीदता है
🔝सेम्युलसन के अनुसार " वह तालिका जो कीमत व मांगी गई मात्रा से सम्बंधित है मांग अनुसूची कहलाती है"
● इसमे दो प्रकार की अनुसूची है
1.व्यक्तिगत मांग अनुसूची
2.बाजार मांग अनुसूची
● 1.व्यक्तिगत मांग अनुसूची
▪ बाजार में एक व्यक्तिगत क्रेता एक निश्चित समय मे वस्तु की विभिन्न सम्भव कीमतों पर मांगी गई मात्राओं को व्यक्तिगत मांग अनुसूची में प्रकट करता है
चित्र 1.
▪ सारणी में चीनी की विभिन्न कीमतों पर उपभोक्ताओ द्वारा चीनी की मांगी गई मात्रा को दिखाया गया है इसके आधार पर एक व्यक्तिगत उपभोक्ता के मांग वक्र को खींच सकते है जो निम्न है
चित्र 2
▪ रेखाचित्र में DD वक्र उपभोक्ता का मांग वक्र है यह वक्र उपभोक्ता की चीनी की मांग और उसकी कीमत के बीच के सम्बंध को व्यक्त करता है
▪ रेखाचित्र से स्पष्ठ है कि जैसे जैसे चीनी की कीमत घटती है वैसे वैसे उपभोक्ता द्वारा चीनी की मांग बढ़ती है
▪ कीमत और मांग में ऋणात्मक (-) सम्बंध होता है
● 2.बाजार मांग अनुसूची
▪ व्यक्तिगत मांग अनुसूची के आधार पर हम बाजार मांग अनुसूची का निर्माण कर सकते है बाजार मांग अनुसूची वास्तव में व्यक्तिगत मांग अनुसूचीयो का जोड़ है
▪ प्रत्येक बाजार में किसी वस्तु के बहुत उपभोक्ता होते है बाजार मांग अनुसूची कीसी वस्तु की बाजार में सभी उपभोक्ताओं की कुल मांग को प्रकट करता है
▪ यह किसी वस्तु की उन विभिन्न मात्राओं को प्रकट करता है जो उपभोक्ता एक निश्चित समय पर वस्तु की विभिन्न सम्भव कीमतों पर खरीदने के लिए इछुक है
🔝 बाजार मांग या व्यक्तिगत मांग अनुसूची वह तालिका है जो एक वस्तु की उन विभिन्न मात्राओं को दिखाती है जो बाजार में सभी क्रेता / उपभोक्ता एक निश्चित समय पर वस्तु की विभिन्न संभव कीमतों पर खरीदने के लिए तैयार होते हैं
▪ हम चार उपभोक्ताओं (A,B,C,D) के संदर्भ में संतरों की कीमत ओर संतरों की मांग का अध्ययन करते है
सारणी 1
▪ बाजार मांग वक्र व्यक्तिगत मांग वक्रो का क्षैतिजय जोड़ है जो बाजार मांग वक्र में दर्शाया गया है
चित्र
▪ मांग वक्र मांग अनुसूची का रेखाचित्रय प्रस्तुतीकरण है जो यह दर्शाता है कि किसी वस्तु की मांगी गई मात्रा इसकी अपने कीमत से किस प्रकार संबंधित होती है मांग अनुसूची की तरह मांग वक्र की अवधारणा में सम्मिलित होता है
▪ बाजार मांग वक्र व्यक्तिगत मांग वक्रो का सम स्तरीय जोड़ है यह एक वस्तु की उन विभिन्न मात्राओं को दिखाता है जो बाजार में सभी क्रेताओं एक निश्चित समय पर वस्तु की विभिन्न संभव कीमतों पर खरीदने के लिए तैयार होता है
▪ मांग से अभिप्राय है एक निश्चित समय मे, निश्चित कीमत पर, समय की निश्चित इकाई के भीतर क्रय की जाने वाली वस्तु का परिमाण ही माँग है
▪ मांग का सम्बंध प्रभावपूर्ण इच्छा से है जिसमे तीन बातों का मांग के लिए होना आवश्यक है
➡ वस्तु को प्राप्त करने की इच्छा
➡ वस्तु को खरीदने के लिए साधनो की उपलब्धता
➡ साधनों को व्यय करने की ततपरता
▪ मांग का सम्बंध कीमत और समय दोनो से है
▪ मांग के लिए निश्चित कीमत,निश्चित समय,निश्चित स्थान होना आवश्यक है
▪ बेन्हम "किसी समय विशेष में दिए हुए मूल्य पर किसी वस्तु की मांग वह मात्रा है जो उस मूल्य पर एक निश्चित समय मे क्रय की जाती है"
▪किसी वस्तु की विशेष कीमत पर एक निश्चित समय मे खरीदी जाने वाली एक विशेष मात्रा मांगी गई मांग कहते है
■ मांग फलन (Demand Function)
▪ मांग फलन किसी वस्तु की मांग एवम उसको प्रभावित करने वाली मांग व उसको प्रभावित करने वाले तत्वों के बीच फलनात्मक सम्बन्ध को व्यक्त करता है
▪ किसी वस्तु की मांग पर बहुत से कारकों का प्रभाव पड़ता है जैसे वस्तु की कीमत, व्यक्ति की आय, तथा संबंधित वस्तुओं की कीमत
▪ वस्तु की मांग तथा इसे प्रभावित करने वाले कारकों के बीच परस्पर सम्बन्ध स्थापित करने वाले फलन को मांग फलन कहते है
▪ इसे निम्न प्रकार लिखा जाता है
सूत्र - Dx = f (Px, Pr, Pc, Y, T)
Dx - X वस्तु की मांग मात्रा
Pr - संबंधित वस्तुओ की कीमतें
Pc - X वस्तु की पूरक वस्तु की कीमते (स्थिर)
Y - उपभोक्ता की आय
T - उपभोक्ता की रुचि, अधिमान एवम आदते
☯ मांग अनुसची (DEMAND SCHEDULE)
▪ मांग अनुसूची वह तालिका है जो किसी वस्तु की विभिन्न कीमतों पर खरीदी गई उस वस्तु की विभिन्न मात्रा को प्रकट करती है
▪ मांग अनुसूची से अभिप्राय है किसी वस्तु की उन विभिन्न मात्राओं की सूची से है जिन्हें एक व्यक्तिगत उपभोक्ता बाजार में प्रचलित विभिन्न वैकल्पिक कीमतों पर खरीदता है
🔝सेम्युलसन के अनुसार " वह तालिका जो कीमत व मांगी गई मात्रा से सम्बंधित है मांग अनुसूची कहलाती है"
● इसमे दो प्रकार की अनुसूची है
1.व्यक्तिगत मांग अनुसूची
2.बाजार मांग अनुसूची
● 1.व्यक्तिगत मांग अनुसूची
▪ बाजार में एक व्यक्तिगत क्रेता एक निश्चित समय मे वस्तु की विभिन्न सम्भव कीमतों पर मांगी गई मात्राओं को व्यक्तिगत मांग अनुसूची में प्रकट करता है
चित्र 1.
▪ सारणी में चीनी की विभिन्न कीमतों पर उपभोक्ताओ द्वारा चीनी की मांगी गई मात्रा को दिखाया गया है इसके आधार पर एक व्यक्तिगत उपभोक्ता के मांग वक्र को खींच सकते है जो निम्न है
चित्र 2
▪ रेखाचित्र में DD वक्र उपभोक्ता का मांग वक्र है यह वक्र उपभोक्ता की चीनी की मांग और उसकी कीमत के बीच के सम्बंध को व्यक्त करता है
▪ रेखाचित्र से स्पष्ठ है कि जैसे जैसे चीनी की कीमत घटती है वैसे वैसे उपभोक्ता द्वारा चीनी की मांग बढ़ती है
▪ कीमत और मांग में ऋणात्मक (-) सम्बंध होता है
● 2.बाजार मांग अनुसूची
▪ व्यक्तिगत मांग अनुसूची के आधार पर हम बाजार मांग अनुसूची का निर्माण कर सकते है बाजार मांग अनुसूची वास्तव में व्यक्तिगत मांग अनुसूचीयो का जोड़ है
▪ प्रत्येक बाजार में किसी वस्तु के बहुत उपभोक्ता होते है बाजार मांग अनुसूची कीसी वस्तु की बाजार में सभी उपभोक्ताओं की कुल मांग को प्रकट करता है
▪ यह किसी वस्तु की उन विभिन्न मात्राओं को प्रकट करता है जो उपभोक्ता एक निश्चित समय पर वस्तु की विभिन्न सम्भव कीमतों पर खरीदने के लिए इछुक है
🔝 बाजार मांग या व्यक्तिगत मांग अनुसूची वह तालिका है जो एक वस्तु की उन विभिन्न मात्राओं को दिखाती है जो बाजार में सभी क्रेता / उपभोक्ता एक निश्चित समय पर वस्तु की विभिन्न संभव कीमतों पर खरीदने के लिए तैयार होते हैं
▪ हम चार उपभोक्ताओं (A,B,C,D) के संदर्भ में संतरों की कीमत ओर संतरों की मांग का अध्ययन करते है
सारणी 1
▪ बाजार मांग वक्र व्यक्तिगत मांग वक्रो का क्षैतिजय जोड़ है जो बाजार मांग वक्र में दर्शाया गया है
चित्र
▪ मांग वक्र मांग अनुसूची का रेखाचित्रय प्रस्तुतीकरण है जो यह दर्शाता है कि किसी वस्तु की मांगी गई मात्रा इसकी अपने कीमत से किस प्रकार संबंधित होती है मांग अनुसूची की तरह मांग वक्र की अवधारणा में सम्मिलित होता है
▪ बाजार मांग वक्र व्यक्तिगत मांग वक्रो का सम स्तरीय जोड़ है यह एक वस्तु की उन विभिन्न मात्राओं को दिखाता है जो बाजार में सभी क्रेताओं एक निश्चित समय पर वस्तु की विभिन्न संभव कीमतों पर खरीदने के लिए तैयार होता है
Comments
Post a Comment